रात में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से एक बार फिर टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में पहिए जाम हो गए हैं। भारी बारिश के कारण डेंजर जोन संतोला स्वाला और टिप्पन टॉप में भारी मलबा आ गया जिससे यातायात पूर्ण रूप से बाधित हो गया है यातायात बंद होने से सड़क के दोनों छोर में वाहनों की लंबी कतार लगगई है। अभी 2 दिन पहले ही मार्ग खुल पाया था।