जर्जर गोमती पुल की जाँच के नाम पर महीनों से बंद किए गए 2 लेन के चलते आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के क्रम में बुधवार को बेहद खतरनाक और ज्वलनशील एलपीजी से भरे गैस टैंकर और गैस सिलिंडरों से भरे ट्रक की सीधी भिड़ंत हो गई। संयोग अच्छा था कि ट्रक में रखे सिलिंडर खाली थे, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। उक्त दुर्घटना में दोनों वाहनों के चालक बुरी तरह घायल हो गए।