पुलिस थाना झाडोल ने एक बड़ी कार्रवाई में अपहरण, लूट और मारपीट के मामले में एक आरोपी नितेश पिता नाडू निवासी ढिमडी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नवंबर 2024 में गोविंद और उसके मित्र संतोष को अगवा कर लिया था और उनके साथ मारपीट की थी। बाद में उन्होंने गोविंद का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।