पुलिस थाना सुंदरनगर के बीबीएमबी जलाशय से शुक्रवार सुबह दो शव बरामद किए गए। शवों की पहचान आशीष गौतम (37) पुत्र ओमप्रकाश निवासी पंजगाई जिला बिलासपुर और सुधीर कुमार पुराना बाजार सुंदरनगर के रूप में हुई है। दोनों युवक 25 जुलाई की रात बग्गी के समीप नहर में गिर गए थे।dsp भारत भूषण ने शुक्रवार सुबह 11 बजे बताया कि दोनों शव को bsl जलाशय से निकाल बल्ह पुलिस को दिया।