बड़गांव क्षेत्र के गांव शिमलाना में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में शुक्रवार को विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। मंदिर के पूर्व महंत दर्शननाथ की समाधि के सौंदर्यीकरण को लेकर वर्तमान महंत दीनानाथ और ग्रामीणों के बीच मतभेद हो गया। ग्रामीणों का आरोप था कि महंत दीनानाथ ने बिना उनकी सहमति के समाधि पर कार्य शुरू करा दिया।