ग्राम पंचायत परोइयां कलां में सोमवार बारिश के बीच भूस्खलन की घटना सामने आई है। भूस्खलन से गांव के पांच लोगों का घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सबसे बड़ी त्रासदी यह रही कि इस घटना में दो बैल और दो भैंसें मलबे में दबकर खत्म हो गए। उधर, एडीसी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि बंगाणा में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है।