गांव मल्लेवाला घग्गर के साथ लगते खेतों में पानी घुसने के कारण फसले बर्बाद हो गई है।किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।किसानों ने बताया कि घग्गर में जलस्तर बढ़ने के कारण गांव मल्लेवाला में घग्गर के साथ लगते खेतों में पानी आ गया है जिसके कारण कई एकड़ फसल बर्बाद हुई है।किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।