पिड़ारी इनरवा मुख्य पथ में झझरी गांव के पास दोन केनाल नहर पर बने पुल से अनियंत्रित होकर बाइक नीचे गिर गया। जिसमें दो बाइक सवार घायल हो गये।घटना मंगलवार का है जानकारी के अनुसार मानपुर थाना क्षेत्र के सहनौला पकड़ी निवासी गुलशन मांझी और विक्की मांझी इनरवा की ओर से बाइक से अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर नहर पुल से नीचे चला गया।