देवीपुर प्रखंड के मनियारपुर मोड़ में आज मंगलवार 12:00 लगभग प्रखंड कांग्रेस कमिटी की संगठन सृजन कार्यक्रम प्रखंड उपाध्यक्ष डा. के के रमानी की अध्यक्षता में की गई. इस दौरान धोबाना एवं बाघमारी पंचायत के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की गई. बैठक में मुख्य रूप से पंचायत अध्यक्ष, बीएलए, सचिव, महासचिव के साथ सदस्यों को पाद्री के तहत नियुक्ति पत्र एवं झंडा दिया गया.