किलेअंदर में कन्या शाला चोपड़ा के नजदीक एसबीआई का क्योसक सेंटर संचालित होता है, इस केंद्र पर सैकड़ो लोगों द्वारा अपनी राशि जमा की गई थी लेकिन अचानक बैंक संचालक वहां से फरार हो गए तब इस बात की शिकायत कोतवाली थाने में की गई थी संचालक की पत्नी ने पुलिस के दबाव में आकर कुछ हितग्राहियों को उनकी राशि लौटा दी, शेष राशि आज लौटाना थी।