गुरूवार की शाम करीब 6 बजे शामली कोतवाली पुलिस ने बताया कि अवैध नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्र के गांव खेडीकरमू के मोहल्ला काजीवाड़ा निवासी जावेद पुत्र अली हसन को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के कब्जे से 20 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की गई है। मुकदमा दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।