सवारियों लेकर जा रही एक रोडवेज की बस रविवार को धौलछीना के समीप खराब हो गई। बस के खराब होने से बाड़ेछीना-शेराघाट मोटर मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को उत्तराखंड परिवहन निगम की बस हल्द्वानी से सवारियां लेकर गंगोलीहाट जा रही थी, इसी बीच धौलछीना के समीप कलौन में बस का प्रेशर पाइप फट गया। जिससे बस बीच सड़क में खड़ी हो गई।