जुनावई थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बुधवार शाम करीब 7 बजे पुलिस को तहरीर देकर बताया कि महिला अपने घर पर अकेली थी। आरोप है कि गांव का ही एक युवक और उसका साथी महिला के घर में घुस गए और महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।