जैथरा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम नगला परशुराम में एक कोबरा सांप टीन शेड में घुस गया।जिससे परिजन घबरा गए।घबराए परिजनों ने वन विभाग की टीम को मंगलवार की सुबह करीब9सूचना दी,मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची साथ में सर्प मित्र सौरभ शाक्य भी पहुंचे,संयुक्त रूप से कोबरा सांप का टीम ने रेस्क्यू किया।जिसके बाद मंगलवार की दोपहर करीब1काली नदी के पास वन में छोड़ा गया है।