दरअसल जैतीपुर थाना क्षेत्र में बाजार से पैदल घर लौट रहे एक किसान की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मकरंदपुर गांव के रहने वाले मोरपाल रविवार देर शाम जैतीपुर बाजार आए हुए थे। इसी दौरान घर वापस लौटते समय एक बाइक पर सवार दो लोगों ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मोरपाल घायल हो गए। उसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।