मारवाड़ जंक्शन निवासी रुपाराम सीरवी द्वारा उसका पट्टा सुदा प्लॉट भूखंड को फर्जी तरीके से दस्तावेज बनाकर बेचान करने पर मारवाड़ के विहित नेता भरत चौधरी सहित चार जनों के खिलाफ मारवाड़ जंक्शन थाने में मामला दर्ज करवाया ,थाना अधिकारी भारत सिंह रावत ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर पूरे जांच में जुटी है।