होली से पालमपुर फटाहर रात्रि बस सेवा के इन दिनों हालात बद्तर है। जिस तरह की स्थिति है उस लिहाज से इस बस में सफर करना यात्रियों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। बस की सीटों की स्थिति खराब है, दरवाजे टूटे हैं और खिड़कियों के शीशे भी टूटे हुए है। जब यह बस पालमपुर से वापिस आती हैं तो 1 घंटा जोत पर रुकती हैं और 2 घंटे चंबा में ।