रोटरी गिरिडीह द्वारा गुरुवार को 4 बजे तक एक दिवसीय निःशुल्क न्यूरो एवं स्पाइनल से संबंधित जांच शिविर का आयोजन बरगंडा रोड के गोवर्धन लाल नर्सिंग होम में हुआ।जिसमें गुड़गांव से आए प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट डॉ सुमित सिंह द्वारा सिरदर्द, मिर्गी, स्ट्रोक,लकवा, सायटिका,स्लिपडिस्क, गर्दन पीठ दर्द एवं अन्य बीमारियों से पीड़ित 115 लोगों की जांच कर उचित परामर्श दिया गया।