मनसाही प्रखंड मुख्यालय में सोमवार की संध्या 05 से 06 बजे के बीच बीडीओ खालिदा जिया की विदाई समारोह व नवपदस्थापित बिडीओ सुमन कुमारी के स्वागत में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बीडीओ खालिदा जिया विदाई समारोह के दौरान भावुक हो गई जिसमें उपस्थित सभी कर्मी एवं जन प्रतिनिधि भी भावुक हो गए। मौके पर निवर्तमान बीडीओ को शाॅल बुके सहित उपहार देकर विदाई दी गई।