दरभंगा क्षेत्र के कमिश्नर कौशल किशोर ने शनिवार को कल्याणपुर प्रखंड मुख्यालय का दौरा किया।दौरा कर डेथ, दूरी, एब्सेंट, मतदाता की सूची प्रशासन पट्ट की जांच की।जिसके बाद कंट्रोल रूम दावा आपत्ति केंद्र का भी निरीक्षण किया। जिसके बाद बूथ वाइज मतदाता जागरूकता को लेकर ईवीएम चला कर लोगों को जागरूक करने का आदेश दिया।