मंगलवार को 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार जिला चंबा के बागवान इस साल पूरी तरह संकट में हैं। पहले सूखे ने सेब की फसल को नुकसान पहुंचाया, फिर पक्षियों और रोगों ने उत्पादन घटा दिया। बगीचों से तोड़े गए सेब घरों और गोदामों में खराब होने की कगार पर हैं।जिला उद्यान अधिकारी डाक्टर प्रमोद शाह ने कहा कि भारी बारिश के कारण जगह-जगह सेब से लदी गाड़ियां फंसी हुई हैं।