थाना में कस्बा मारहरा की मोहल्ला चौबदार वार्ड नंबर 12 में एक टूटा बिजली का खंबा तीन दिनों से हवा में झूल रहा है कॉलोनी के रहने वाले मोहम्मद अबरार के घर की दीवार से सटा हुआ खंबा जो कि टूट गया जिसका वीडियो सोमवार की सुबह सामने आया है वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीके से टूटा हुआ बिजली का खंबा बड़े हादसे को दावत दे रहा है।