रविवार 3 बजे मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस राजकीय महाविद्यालय मटौर में अभिभावक-प्राध्यापक संघ (पीटीए) की वार्षिक प्रथम आम सभा आयोजित हुई। इसमें वर्ष 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से सीमा देवी को प्रधान बिनता देवी को उपप्रधान डा नीतू सिन्हा को सचिव, अवतार सिंह को सह-सचिव, अनिल कुमार को कोषाध्यक्ष और अजय कटोच को मुख्य सलाहकार चुना।