बुधवार को भाजपा नेता पूर्व मंत्री रवींद्र रवि ने लगडू बाजार मे दुकानदारों से स्थानीय जनता से कम GST दरों के बारे विस्तार से जानकारी साझा की । उन्होंने कहा यह केवल कर सुधार नहीं, बल्कि एक क्रांतिकारी पहल है। उन्होंने कहा छोटे व्यापारी हों या बड़े कारोबारी, सबके लिए यह सुधार नई गति, शक्ति और समृद्धि लेकर आएगा।