फिरोजाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत खैरगढ़ थाना पुलिस ने दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों की पहचान वीरपाल और प्रीतम के रूप में हुई है, जो नगला डहर के रहने वाले हैं। ये दोनों मुकदमा संख्या 91/25, धारा 108 बीएनएस में वांछित थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने इन्हें धर दबोचा।