सोमवार को 3:00 बजे करीब एक ई रिक्शा सवारियां भरकर बिसौली की तरफ से इस्लामनगर की तरफ जा रहा था। तभी फतेहपुर गांव के पास पहुंचते ही ई रिक्शा बस की चपेट में आ गया जिसमें ई रिक्शा सवार इस्माइल पुत्र जाफर निवासी फतेहपुर, ज्ञाना देवी पति शकंर निवासी अंताइपुर, रामचरन पुत्र शंकर लाल निवासी जसरथपुर थाना बिसौली लोग घायल हो गए।