पुलिस के मुताबिक, मुड़पार गांव के भरत लाल साहू ने बताया कि वह अपने आंगन में बाइक को खड़ी करके घर के अंदर चला गया था। बाद में वापस आकर देखने पर बाइक वहां पर नहीं थी। आसपास खोजने पर भी बाइक का पता नहीं चला। अज्ञात चोरों ने उसकी बाइक की चोरी कर ली थी। इस तरह अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है।