रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के समनपुर माफी में बृहस्पतिवार को मोहम्मदी जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में बाहर से आई हुई 9 अंजुमनों ने अपनी भागीदारी की। जुलूस में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भागीदारी रही पूरे इलाके में धार्मिक का माहौल बना रहा। काबा शरीफ की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।