कटरा बाजार क्षेत्र के देवापसिया गाँव से होकर गुजरने वाली सरयू नहर में सोमवार करीब 11 बजे एक डॉल्फिन दिखाई दी। इसकी जानकारी पहले से ही बहराइच वन विभाग को थी और उनकी टीम इसकी तलाश में जुटी थी। ग्रामीणों ने डॉल्फिन को देखकर सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने डॉल्फिन को सकुशल नहर से रेस्क्यू किया और सुरक्षित अपने साथ ले गई।