सुजानगढ़। निकटवर्ती कस्बे छापर थाने की पुलिस ने नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया है। सोमवार शाम करीब सात बजे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर छापर सीआई मोटाराम ने बताया कि 24 अगस्त को छापर थाने में एक नाबालिग के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। जिस पर पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए संभावित स्थानों पर नाबालिग की तलाश शुरू की।