रविवार से पितृ पक्ष की शुरुआत हो गई सैकड़ो श्रद्धालु शहर के प्राचीन शिवगंगा तालाब पर पहुंचे अपने पितरों का विधिवत तर्पण किया । पितृपक्ष 7 सितंबर से 21 अक्टूबर तक चलेगा सर किसी गंगा ताला में स्थानीय पुरोहितों ने विधि विधान से तर्पण कराया श्रद्धालुओं ने तालाब में तर्पण करने के बाद घर पर पितरों के पसंदीदा व्यंजन बनाकर भोग लगाया ।