गजवाड़ा सर्किल में तेंदुए का आतंक! निशानियां गांव में देर रात तेंदुए ने गाय के बछड़े को बनाया शिकार। सुबह युवकों ने झाड़ियों में हलचल देख पत्थर फेंका तो तेंदुआ भागा। सूचना पर वन विभाग पहुंचा, पगमार्क के फोटो लिए और ग्रामीणों को अलर्ट किया। तीन गांवों में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी। यह जानकारी रविवार को शाम 4 बजे के लगभग मिली है।