भांडेर तहसील के ग्राम हसापुर में पिछले चार माह से नलों में पानी नहीं आ रहा है। जिसको लेकर हसापुर निवासी अधेड़ ने भांडेर के जनपद पंचायत कार्यालय पर पहुंचकर भांडेर एसडीएम सोनाली राजपूत से शिकायत की है। गुरुवार शाम 05 बजे हसापुर निवासी अधेड़ राकेश परिहार ने बताया की हसापुर गांव में पानी की समस्या है। पिछले चार माह से नलों से पानी नहीं आ रहा हैं।