सोमवार को उपमुख्य सचेतक व शाहपुर के विधायक केवल पठानिया ने शाहपुर विधानसभा में भारी बारिश के कारण हुए शर्तीग्रस्त मकान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रेहलू पंचायत में मकान क्षतिग्रस्त हुआ विधायक ने फ़ौरन राहत दी उन्होंने ड्रमंन में दो कमरे दिलवाने का आश्वासन देकर पीड़ित परिवार को राहत भी दी।उन्होंने बताया इस बार शाहपुर में 51 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है