रोहतक जिले के खरकड़ा गांव में लगातार हो रही दो दिन से बारिश के कारण जल घर में पानी घुस गया जिसके कारण ग्रामीणों ने जल घर में पहुंचकर हंगामा किया ग्रामीणों का कहना है की बारिश की वजह से तालाब का गंदा पानी भी जल घर में घुस गया और यही पानी ग्रामीण पीने पर मजबूर है यही नहीं बिजली की मोटर मैं पानी घुसने से करंट का भी खतरा बना रहता है।