बहेड़ी नगर में बुधवार को 3:00 बजे गणेश चतुर्थी पर विभिन्न मंदिरों से गणपति प्रतिमाओ का विसर्जन किच्छा नदी में किया गया इस दौरान एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा मेंन नैनीताल रोड होते हुए बाईपास के रास्ते नारायण नगला स्थित किच्छा नदी तक पहुंची यात्रा में श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा मोरया और जय गणेश के जयकारे लगाए