पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में कासगंज जिले में रविवार को यातायात पुलिस ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने नदरई तिराहा, मंडी तिराहा, बिलराम गेट चौराहा पर वाहनों की चेकिंग की। चेकिंग अभियान में हूटर लगे 1, गलत नंबर प्लेट लगे 14, शासकीय और जातिसूचक शब्द लिखे 9 वाहनों सहित अन्य वाहनों के चालान काटे।