भीमपुर के नीमढाना के ग्रामीणों ने दामजीपुरा तक सड़क निर्माण एवं नल-जल योजना को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ग्राम नीमढाना में कुल 34 घर एवं लगभग 172 की जनसंख्या है। 20 बच्चे प्राथमिक विद्यालय, 15 बच्चे माध्यमिक/हाई स्कूल तथा 25 बच्चे आंगनवाड़ी में पढ़ते हैं। इन सभी बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रतिदिन 1 km दूर दामजीपुरा किचड़ रास्ते से गुजरना पड़ता है।