मालवा की वैष्णोदेवी के नाम से प्रसिद्ध आरोग्य तीर्थस्थली भादवामाता में शारदीय नवरात्रि महापर्व का समापन हुआ । मंगलवार रात महाअष्टमी हवन हुआ, जिसमें हजारों भक्तों ने हिस्सा लिया। मंगलवार रात को विधिवत पूजन-अर्चन के साथ यह हवन सम्पन्न हुआ, जिसमें शामिल होने के लिए सातवें दिन तक हजारों श्रद्धालु कई किलोमीटर की दूरी नंगे पांव तय करके माता के दरबार पहुँचे थे।