मलारना चोड़ में विगत दिनों भारी बारिश की वजह से कई घरों में पानी भरने जैसी घटना के कारण लोगों के गेहूं चारा आदि खराब हो गया था। वही नाई मोहल्ले में कई मकानों को भारी नुकसान हो गया। जिसमें साबूती देवी, मीठालाल प्रजापत और रामेश्वर राणा आदि के मकान धसने में दीवारों में दरार आने से जर्जर हो गए। साबूती देवी के मकान के अंदर चौक की मिट्टी गिर गई।