विधानसभा का मानसून सत्र 2 दिन के अवकाश के बाद सोमवार को फिर से शुरू होगा। विधानसभा दोपहर बाद 2 बजे शुरू होगी। सोमवार को जैसे ही इस सत्र की शुरुआत होगी तो भाजपा राजस्व मंत्री जगत नेगी के बयान पर सदन के अंदर हंगामा कर सकता है। भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने रविवार को 7 बजे कहा कि राजस्व मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष को लेकर टिपणी की है उस पर सवाल किया जाएगा।