मिथिलांचल के सर्वश्रेष्ठ प्रकृति के त्योहारों में एक चौठी चंद्रमा की पूजा मंगलवार की शाम को धूमधाम के साथ संपन्न हुई। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न घरों में जहां छत पर आंगन में व अन्य स्थानों पर अर्पण कर हुआ पकवान, खीर, फल सहित से भरी हुई डलिया लेकर व्रतियों ने पूजा अर्चना की और अपने परिवार व समाज के मंगल की कामना करते हुए प्रसाद वितरण किया।