डुमरी अनुमंडल पुलिस प्रशासन ने दुर्गा पूजा के दौरान क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए शनिवार की शाम करीब 6 फ्लैग मार्च निकाला।नेतृत्व SDPO डुमरी सुमित प्रसाद एवं बीडीओ सह सीओ शशि भूषण वर्मा ने किया।फ्लैग मार्च डुमरी अनुमंडल कार्यालय से निकलकर डुमरी और निमियाघाट थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरा,RAPID RESPONSE RIDERS भी शामिल रहे।