गरुड़ के एचर में अतिवृष्टि के कारण एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रशासन द्वारा मौका मुआयना कर नुकसान का आकलन कर लिया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार गरुड़ के एचर निवासी गणेश जोशी पुत्र दया कृष्ण जोशी का आवासीय मकान पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गया है। तहसीलदार निशा रानी ने बताया प्रशासन द्वारा मौका मुआयना कर लिया गया है परिवार को एक से दो दिन में मुआवजा दिया जाएगा