देवरी नगर परिषद में शिव महापुराण चल रहा है जिसमें भक्त लगातार पहुंच रहे हैं, जानकारी मुताबिक रायसेन जिला के नगर परिषद देवरी में राम जानकी मंदिर में शिव महापुराण चल रहा है, पंडित कथा वाचक द्वारा संदेश देते हुए कहा जो भी शिव महापुराण करवाता है एवं सुनता है धर्म का संदेश देता है उसके जीवन में सारी परेशानियां दूर हो जाती है। हमको शिव महापुराण सुनना चाहिए ।