रजिंडू नाले से बहते पत्थरों का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो कोर्ट सोशलमीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर साल खड्ड से दूर रहने का आह्वान किया है। क्योंकि जिस तरह नाले के पानी के साथ काफी तादाद में पत्थर बहकर आए हैं। उस लिहाज़ से साल खड्ड में इनके पहुंचने पर आसपास के एरिया के लोगों के लिए नुकसान का भी सबब बन सकते हैं।