बोकारो जिले के सिटी थाना क्षेत्र के दूंदीबाजार निवासी घायल युवक अभय कुमार ने 5 मित्रों राज, गोलू, अमर, अंकित और आदित्य पर पेट में चाकू मारने का आरोप लगाया गया है।इस संबंध में शनिवार को थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।समय लगभग साढ़े तीन बजे अभय कुमार ने बताया कि उन्हें उनके दोस्त राज, गोलू, अमर, अंकित और आदित्य ने पेट में चाकू मारकर घायल कर दिया।