बहराइच कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत स्थित पांडव कालीन श्री सिद्धनाथ मंदिर में मंगलवार को कजरी तीज के मौके पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। मंगलवार सुबह महामंडलेश्वर रवि गिरी महाराज ने बताया कि भगवान शिव का अभिषेक करने के लिए भोर पहर से ही भक्तों की भारी भीड़ जुटी है और यह सिलसिला देर रात तक जारी रहेगा।