थाना अवागढ़ क्षेत्र के अंतर्गत गांव नावली के समीप बनी पुत्रियां नहर में मांगलवार की दोपहर को गोवंश नहर में गिर गया सूचना मिलते ही तत्काल हिंदू एकता समूह के अध्यक्ष शुभम इंदु अपने कार्यकर्ता पदाधिकारी के साथ मौके पर पहुंचे कड़ी मशक्कत के बाद नहर से बाहर गोवंश को निकाला, गोवंश की मौत हो गई हिंदू रीति रिवाज के तहत गोवंस का अंतिम संस्कार कराया गया है।