हथुआ प्रखंड के बेलवाती धाम के समीप बैरान में नगर प्रशासन द्वारा हथुआ और मीरगंज नगर से निकलने वाले कचरे को डालने के लिए डंपिंग स्थल निर्धारित किया गया है ताकि शहर के लोग कचरे से परेशान न हों। लेकिन इसके बावजूद सफाई कर्मी नियमों को दरकिनार कर मुख्य पिपरपाती–भरतपुरा सड़क पर ही कचरा फेंक रहे हैं, जिससे आम लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है।